भोपाल। कार्तिक और समर्थ ने राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता में भोपाल को स्वर्ण पदक दिलाए हैं। साथ ही शुभम और सूरज को रजत पदक से संतोष करना पड़ा है।
सीहोर में खेली गई दो दिनी प्रतियोगिता में सोमवार को बालक वर्ग -19 साल और भारोत्तोलन बालक-बालिका -17 साल आयु वर्ग के मुकाबले हुए। ग्रीको रोमन के मुकाबलों के 73 किग्रा भारवर्ग में कार्तिक पटेल ने उज्जैन के लक्ष्यपति को पटखनी दी। जबकि समर्थ 92 किग्रा वेट कैटेगरी में पहले स्थान पर रहे। वहीं 82 किलो में सूरज को रीवा के सचिन ने पराजित किया और 67 किलो में शुभम को सागर के दीपक ने पराजित किया। प्रभात और शोएब को कांस्य पदक मिले। इसके बार भारत्तोलन प्रतियोगिता के मुकाबले हुए।