चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के चौथे दिन 5वां विकेट गंवा दिया। मुरली विजय 29 रन बनाकर डॉसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। करुण नायर (122) और रविचंद्रन अश्विन (9) खेल रहे हैं। खबर लिखने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 63 रन बना लिए थे। भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 14 रन पीछे है। करुण नायर ने अपने करियर का पहला शतक लगाया। नायर ने शानदार बैटिंग करते हुए आठ चौके और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाए। नायर ने केएल राहुल के साथ मिल कर 161 रनों की साझेदारी की वहीं मुरली विजय के साथ 63 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले लोकेश राहुल (199) की नायाब शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड को ठोस जवाब देते हुए एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को चार विकेट खोकर 391 रन बना लिए। भारतीय टीम पूरे दिन इंग्लैंड पर हावी रही और अब पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम सिर्फ 86 रन दूर रह गई है। दिन का खेल खत्म होने तक करुण नायर 71 और मुरली विजय 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। राहुल दिन के आखिरी विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे। वह बेहद दुर्भाग्यशाली रहे और सिर्फ एक रन से दोहरे शतक से चूक गए। हालांकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सवोर्च्च स्कोर हासिल किया। राहुल ने 311 गेंदों की अपनी नायाब पारी में 16 चौके और तीन छक्के भी जड़े। वह शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन आदिल राशिद की ऑफ स्टम्प से बाहर और नीची रही गेंद पर गलत शॉट खेल बैठे। कवर प्वाइंट पर खड़े जोस बटलर ने उनका आसान कैच लपका। वो 372 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। भारतीय टीम ने दिन के पहले सेशन में पार्थिव पटेल (71) का विकेट गंवाया, जबकि दूसरे सेशन में चेतेश्वर पुजारा (16) और कप्तान विराट कोहली (15) के विकेट गिरे।a