33.4 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

पहले स्कोप फुटसल लीग का कसोली टाइगर्स बना विजेता

स्कोप फुटसल लीग का नवाब एफसी बना उपविजेता

भोपाल: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में नवनिर्मित फुटसल अरेना में आयोजित पहली स्कोप फुटसल लीग का विजेता बना कसोली टाईगर्स एफसी। फाइनल मुकाबले में कसोली टाइगर्स ने नवाब एफसी को 2-0 से हराकर स्कोप फुटसल लीग का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। नवाब एफसी उपविजेता बना। थर्ड प्लेस पर गोरखा एफसी ने कब्जा जमाया।

विजेता को ट्राफी और चेक (तीस हजार रु) एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आरएनटीयू की प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, एसजीएसयू के कुलपति डॉ विजय सिंह, कुलसचिव डॉ सितेश सिन्हा और आरएनटीयू की कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी के हाथों प्रदान किया गया। उपविजेता टीम को ट्राफी और चेक (पंद्रह हजार रु) प्रदान किया गया। थर्ड प्लेस को ट्राफी और मेडल्स प्रदान किया गया।इससे पूर्व पहला सेमीफाइनल मुकाबले में गोरखा एफसी और नवाब एफसी के मध्य खेला गया। नवाब एफसी ने पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से मैच जीतकर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कसोली टाईगर्स एफसी और पीस मेकर एफसी के मध्य खेला गया। कसोली टाईगर्स एफसी ने 1-0 से मैच जीतकर फाईनल में प्रवेश किया।

थर्ड प्लेस मुकाबला गोरखा एफसी और पीस मेकर एफसी के मध्य खेला गया। गोरखा एफसी ने 4-0 से मैच जीतकर थर्ड प्लेस पर कब्जा किया।

प्रत्येक मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को रमन ग्रीन प्लेयर ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल (21 गोल) मारने पर गोल्डन बूट से गोरखा एफसी के अंश वाल्टर को दिया गया। बेस्ट गोलकीपर नवाब एफसी के अयान को दिया गया। प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड कसोली टाईगर्स एफसी के फैजल हुसैन को दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles