भोपाल। इंदौर के विलावली तालाब पर विगत दिवस आयोजित 27वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिन्ट चैम्पियनशिप में म.प्र. वाटर स्पोट्र्स अकादमी के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य सहित 19 पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियांे ने मंगलवार को प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्रीयशोधरा राजे सिंधिया से भेंटकर उन्हें चैम्पियनशिप में अर्जित उपलब्धि से अवगत कराया। खेल मंत्री ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर मैडल जीत रहे हैं और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। इस मौके पर मौजूद संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने भी खिलाड़ियों को शाबाशी और बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
चैम्पियनशिप में अकादमी की खिलाड़ी राजेश्वरी कुशराम ने सी-4 वुमेन एक हजार मीटर स्पर्धा, सी-1 वुमेन 200 मीटर स्पर्धा में नमिता चंदेल, सी-4 वुमेन 200 मीटर स्पर्धा में भी नमिता चंदेल और सी-2 जूनियर वुमेन 500 मीटर स्पर्धा में रामकन्या दांगी ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता। जबकि के-1 सब जूनियर बालक 1000 मीटर स्पर्धा में अजातशत्रु शर्मा ने एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी तरह के-4 के सब जूनियर बालिका वर्ग 1000 मीटर टीम स्पर्धा में सुषमा वर्मा, ललिता बैरागी, सविता यादव ने एक स्वर्ण जीता। के-4 जूनियर बालक वर्ग 1000 स्पर्धा में कुलदीप सिंह और अजातशत्रु शर्मा ने एक स्वर्ण अर्जित किया। सी-4 वुमेन 500 मीटर स्पर्धा में नमिता चंदेल और राजेश्वरी कुशराम ने एक स्वर्ण जीता। के-4 जूनियर बालक 500 मीटर स्पर्धा में कुलदीप सिंह और अजातशत्रु शर्मा ने एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। ललिता बैरागी और सविता यादव, सुषमा वर्मा, ललिता बैरागी एवं सविता यादव, पिं्रस परमार एवं शुभम भाटिया ने टीम इवेन्ट में एक-एक रजत पदक अर्जित किया। जबकि अतुल मिश्रा ने के-2 के 500 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता। कांस्य पदक विजेताओं में रामकन्या दांगी, संदीप केवट, आनंद पटेल, यशपाल सिंह बुंदेला, अनुज दांगी शामिल रहे। उक्त खिलाड़ियों ने क्याकिंग-कैनोइंग के मुख्य प्रशिक्षक देवेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भागीदारी की।