25.1 C
New Delhi
Sunday, February 23, 2025

KER vs GUJ: केरल का रणजी फाइनल में पहुंचना तय, पंचाल की शतकीय पारी पर पानी फिरा

नई दिल्ली: गुजरात और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भले ही ड्रॉ रहे, लेकिन यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। केरल ने 2 रन की बढ़त बना ली। अगर अब मुकाबले में कुछ अप्रत्याशित न हो तो यह बढ़त फाइनल में जगह बनाने के लिए काफी होगी। शुक्रवार (21 फरवरी) को पांचवें दिन का खेल खत्म होने के बाद इस पर आधिकारिक रूप से मुहर लग जाएगी। दिन का खेल शुरू होने से पहले गुजरात का स्कोर 7 विकेट पर 429 रन था। वह केरल से 28 रन से पीछे थी। जयमीत पटेल 74 और सिद्धार्थ देसाई 24 रन बनाकर क्रीज पर थे। केरल ने 26 रन के अंदर 3 विकेट चटका दिए। वह आखिरी दिन बल्लेबाजी करके निकाल देगी और फाइनल में पहुंच जाएगी।

प्रियांक पंचाल की शतकीय पारी पर पानी फिर

गुजरात ने आखिरी दिन 436 रन पर जयमीत पटेल, 446 रन पर सिद्धार्थ देसाई और 455 रन पर अर्जन नगवासवाला का विकेट गंवाया। इसके साथ ही प्रियांक पंचाल की शतकीय पारी पर पानी फिर गया। इससे पहले केरल ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ केवल 1 रन की बढ़त के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

गुजरात की पारी

गुजरात के लिए प्रियांक पंचाल ने 237 गेंद पर 148 रन बनाए। इसके अलावा आर्यन देसाई ने 73 और जयमीत पटेल ने 79 रन बनाए। मनन हिंगरजिया ने 33 और सिद्धार्थ देसाई ने 30 रन बनाए। रवि बिश्नोई के कनकशन सब्स्टीट्यूट हेमंग पटेल ने 27 और उर्विल पटेल ने 25 रन बनाए। कप्तान चिंतन गाजा 2 , विशाल जायसवाल 14 और अर्जन नागवासवाला 10 रन बनाकर आउट हुए। प्रियजित सिंह जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

सक्सेना और सरवटे ने 4-4 विकेट लिए

केरल के लिए जलज सक्सेना और आदित्य सरवटे ने 4-4 विकेट लिए। एमडी निधीश और नेदुमानकुझी तुलसी ने 1-1 विकेट लिए। केरल की पहली पारी में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नाबाद 177 रन की पारी खेली थी। कप्तान सचिन बेबी ने 69 और सलमान निजर ने 52 रन बनाए। अक्षय चंद्रन और रोहन कुन्नुममल 30-30 रन बनाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles