भोपाल। राजधानी स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम में ख्ेाली जा रही अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दूसरे दिन सुबह 06 मैच खेले गए। आज प्रातः ख्ेाले गए मुकाबलों में केरला ने तेलंगाना को 51-26, छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 65-38, उत्तर प्रदेश ने बिहार को 48-35, सेन्ट्रल सेक्रेट्रीएट ने तमिलनाडू को 78-38, राजस्थान ने आन्ध्र प्रदेश को 69-48 तथा गुजरात ने कर्नाटका को 59-34 से परास्त किया। आज शाम को खेले गए प्री क्वार्टर फायनल मुकाबले में केरला ने हरियाणा को 69-61 तथा हैदराबाद ने दिल्ली एनसीआर को 88-64 के अंतर से हराकर क्वार्टर फायनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार देर शाम तक ख्ेाले गए मुकाबलों में मध्य प्रदेश की टीम ने अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए बिहार को 34-22 से शिकस्त दी। कप्तान शशांक शुक्ला और कोच ए.सुरेश के नेतृत्व में खेले गए इस मैच में टीम को जीत दिलाने में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी दामोदर आर्य ने 10, पवन मिश्रा ने 9 और सुनील पाहुजा ने 7 अंको का अहम योगदान दिया। इसी तरह ख्ेाले गए अन्य मुकाबलांे में दिल्ली एनसीआर ने कर्नाटका को 57-26, छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को 69-41, आन्ध्र प्रदेश ने पाण्डिचेरी को 59-32, सेन्ट्रल सेक्रेट्रीएट ने तेलंगाना को 54-26, केरला ने तमिलनाडू को 45-29, अहमदाबाद ने आरएसबी हैदराबाद को 79-47 तथा आरएसबी चैन्नई ने आरएसबी मुम्बई को 68-42 अंको के अंतर से परास्त किया।