मेड्रिड। इसी साल विश्व वरीयता में टॉप स्थान हासिल करने वाली जर्मनी की महिला टेनिस स्टार एंजेलिक केर्बर सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर रहते हुए साल खत्म करने में सफल रहीं। साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली केर्बर 12 सिंतबर को साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन जीतने के बाद अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को हटा कर पहली बार विश्व वरीयता में टॉप पर पहुंचीं। केर्बर तब से अपनी शीर्ष वरीयता कायम रखने में सफल रहीं। केर्बर सितंबर में ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में हुए ओलम्पिक खेलों में भी सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहीं। केर्बर डब्ल्यूटीए की वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप वरीयता हासिल करने वाली जर्मनी की दूसरी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले टेनिस इतिहास की महानतम खिलाड़ियों में शुमार स्टेफी ग्राफ 1987 से 1996 के बीच विश्व वरीयता में शीर्ष पर रहीं।