भोपाल: पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज अस्तित्व एनर्जी ने जय देवनानी के शानदार शतक की बदौलत वेदांत 11 को 33 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया
नेहरू नगर पुलिस मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज का पहला मैच अस्तित्व एनर्जी और वेदांत 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर वेदांत टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अस्तित्व एनर्जी ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में जय देवनानी (113 रन) की ताबड़तोड़ शतकीय पारी12 चौके और 6 छक्के और अभिषेक सिंह (31 रन) की मदद से 5 विकेट खोकर 224 रन बनाए। रितेश ने 26 रन और मोहित झाबा ने 20 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। वेदांत टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंद्रकांत सकूर ने 2 और जामरान, सलमान बेग व यश ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में वेदांत-11 की टीम ने भी उतनी ही शानदार शुरुआत की। पर टीम को हार से नहीं बचा सके और 20 ओवरों में 9 विकेट पर 191 रन ही बना पाए। उनकी ओर से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जेपी यादव ने 25 रन, रवि नरवारे 41 रन, समी 31, सलमान बेग 26 और जामरान ने 19 रनों का योगदान दिया।मैन ऑफ द मैच जय देवनानी रहे।
दूसरा मैच में वॉरियर्स-11 ने सिरजन 42, अमित 34 और ऋशभ की 19 रनों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 136 रन बनाए। कस्तूरबा की टीम की ओर सारिक किदवई को 2 सफलता मिली। जवाबी पारी खेलते हुए कस्तूरबा की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी ओर से गीत ने 57 रन, मनोज ने 31 और संदीप ने 18 रनों का योगदान दिया। गीत मैन ऑफ द मैच रहे। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जेपी यादव, राहिल खान और योगीराज सिंह ने जय देवनानी और गीत को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया किया।