26 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेन्ट का रंगारंग शुभारंभ आज होगा

भोपाल। औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेन्ट में भाग लेने के लिए आई.ओ.सी., बी.पी.सी.एल., ओ.एन.जी.सी., पी.एस.बी.., पी.एन.बी., सी.ए.जी. ए.आई.यू, पी.एस.बी. की टीम भोपाल पहुंची। भोपाल मध्यप्रेदश हॉकी अकादमी, साई और मध्यप्रदेश की टीमों ने भी भोपाल जमकर अभ्यास किया। कल प्रातः एयर इण्डिया एवं रेल्वे की टीम भोपाल पहुंचेगी। ऐशबाग स्टेडियम में कल सायं 6ः30 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में एवं माननीय खेल मंत्री यशधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेन्ट 2016 का रंगारंग शुभारंभ किया जावेगा। इस अवसर पर मंत्री उमाषंकर गुप्ता, एवं विधायक बाबूलाल गौर, राज्य मंत्री म.प्र. शासन विश्वास सारंग, महापौर नगर निगम भोपाल आलोक शर्मा, सांसद भोपाल आलोक संजर, आरिफ अकील विधायक भोपाल (उत्तर), विधायक हुजूर क्षेत्र रामेश्वर शर्मा, विधायक भोपाल मध्यक्षेत्र सुरेन्द्र नाथ सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। शुभारंभ समारोह हेतु विशेष रूप से 200 से ज्यादा कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा। औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेन्ट भारत का सबसे ज्यादा इनामी राशि वाला टूर्नामेन्ट है। विजेता टीम को 51 लाख रू., उपविजेता को 21 लाख, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11 लाख रू एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5 लाख की इनामी राशि से सम्मानित किया जावेगा। प्रत्येक प्लेयर ऑफ द मैच को 5,000/- रू. की राशि से सम्मानित किया जावेगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह की आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हॉकी के पुराने गौरव को लौटाने का प्रयास किया जा रहा है। शुभारंभ समारोह के तत्काल पश्चात् कल 02 मैच खेले जावेंगे। जिनका विवरण निम्नानुसार हैः-
पहला मैच – इण्डियन ऑयल कार्पोरेषन विरूद्ध ओ.एन.जी.सी. समय सायं 7ः00 बजे ।
दूसरा मैच – ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी विरूद्ध भारत पेट्रोलियम कार्पोरेषन लिमिटेड समय 9ः30 बजे ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles