भोपाल। मध्य प्रदेश घुड़सवारी अकादमी के चैदह वर्षीय खिलाड़ी प्रणय खरे ने बैंगलौर एवं दिल्ली में आयोजित वल्र्ड शो जम्पिंग चेलेंज केटगरी ‘‘सी’’ में पहला स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रणय खरे ने साउथ जोन के अंतर्गत बैंगलौर में इक्वेस्ट्रिीयन सेंटर फार एक्सिलेन्स (2 से 11 दिसम्बर) तथा दिल्ली में आर्मी एण्ड पोलो राइडिंग क्लब 4 से 13 दिसम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में देश में पहला स्थान प्राप्त किया। दोनों जोन में आयोजित इस प्रतियोगिता के भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक प्रणय का देश की सीनियर कैटेगरी ‘‘सी’’ में प्रथम स्थान हो गया। प्रणय की इस उपलब्धिा पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त की है और प्रणय खरे की प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने भी प्रणय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।