18.1 C
New Delhi
Monday, January 20, 2025

Khelo India University Games: म.प्र. के खिलाड़ियों ने जीता 01 रजत और 01 कांस्य

भोपाल: चौथी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का आयोजन असम, अरूणाचल प्रदेष, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालेण्ड एवं त्रिपुरा में 17 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। आज खेले गये मुकाबलों में फेंसिंग में 01 रजत और जूडो खेल में 01 कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।

फेंसिंग खेल के ईपी पुरूष टीम इवेन्ट के फायनल मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी शंकर पाण्डे, भव्य सिंह, मोहित श्रीवास और सौरभ मिश्रा (रवीन्द्रनाथ टैगौर विश्वविद्यालय रायसेन) का मुकाबला गुरूनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर से हुआ। फायनल के इस रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में रवीन्द्रनाथ टैगौर विश्वविद्यालय ईपी पुरूष टीम को गुरूनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर से 45-38 के नजदीकी अंतर से परास्त होकर रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा। रवीन्द्रनाथ टैगौर विश्वविद्यालय ईपी पुरूष टीम ने क्वार्टर फायनल में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 45-23 के अंतर से बुरी तरह षिकस्त दी। इसी प्रकार सेमीफायल मुकाबले मे टीम ने अच्छा खेल कौषल का प्रदर्षन कर भारतीय विद्यापीठ पुणे को 45-25 के अंतर से पराजित कर फायनल मुकाबले में प्रवेश किया था।

उधर जूडो के मुकाबले में म.प्र. की खिलाड़ी रितु (आई.ई.एस.वश्वविद्यालय) ने .57ज्ञहण् भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। मुकाबले में लवली पंजाब यूनिवर्सिटी की कु स्नेहा ने स्वर्ण और एम.डी.यूनिवर्सिटी की अंकिता ने रजत पदक प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों पर मान. मंत्री खेल विष्वास कैलाष सारंग और संचालक खेल डॉ. रविकुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये बधाई दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles