भोपाल: मध्यप्रदेश के सतना जिले की बेटी उडे्रका सिंह ने खेलो इंडिया विंटर यूथ गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 500 मीटर शॉर्ट ट्रैक आइस स्पीड स्केटिंग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। उनकी इस सफलता में उनके कोच वैभव का अहम योगदान रहा, जिन्होंने आधुनिक तकनीकों और रणनीतियों से उडे्रका को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया।
खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने उडे्रका सिंह और उनके कोच वैभव को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “उडे्रका ने प्रदेश के लिए गर्व का क्षण प्रदान किया है। उनकी मेहनत और समर्पण से अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। राज्य सरकार खेलों और खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
खेलो इंडिया विंटर यूथ गेम्स: एक मंच युवा प्रतिभाओं के लिए खेलो इंडिया विंटर यूथ गेम्स भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है, जिसमें देशभर के युवा खिलाड़ियों को शीतकालीन खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस बार यह आयोजन विभिन्न खेलों जैसे आइस स्केटिंग, स्नो स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, और आइस हॉकी में हुआ, जिसमें देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि उडे्रका सिंह की यह उपलब्धि राज्य में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उडे्रका सिंह की सफलता ने मध्यप्रदेश में खेल प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों को नई प्रेरणा दी है। उनके इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से कोई भी चुनौती पार की जा सकती है।