भोपाल। खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2025 का अयोजन 04 -15 मई तक पटना (बिहार) में आयोजित किया जा रहा है,जिसमें म प्र ने आज बालक मलखमब टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता जबकि10 मी शूटिंग में युग प्रताप को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।मध्यप्रदेश 18 खेलों में 176 खिलाड़ी और 53 सपोर्ट स्टॉफ सहित कुल 229 सदस्यीय दल प्रतिभागिता कर रहे है।प्रतियोगिता बिहार के पटना,राजगीर,भागलपुर,नई दिल्ली, गया में आयोजित हो रही है।
मध्य प्रदेश के खिलाडियों ने अब तक एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक आर्जित किया है,मध्य प्रदेश मैडल टैली में सातवें स्थान पर है। खेलमंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पदक विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए उन्होंने राज्य खेल मलखम्ब के खिलाडियों के इस प्रदर्शन की मुक्त कंठ से सराहना की है। उन्होंने आशा व्यक्त की है मलखंभ खिलाडी इस प्रतियोगिता में भी अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश को गौरान्वित करेंगे।उन्होंने सभी खिलाडियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मध्य प्रदेश के खिलाडियों ने मलखंभ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 123.60 अंको के साथ यह स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र 122.50 के साथ द्वितीय और छत्तीसगढ़ 122.05 के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।मध्य प्रदेश की टीम के खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं -देवेन्द्र पाटीदार, यतिन कोरी, युवराज राव, नीरज काछावा, जयंत राठौर, और दक्ष कहार। महिला टीम टीम इवेंट की भी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर रही है। आज देर रात तक परिणाम आने की संभावना है। उधर मध्य प्रदेश के युगप्रताप सिंह राठौर ने व्यक्तिगत बालक वर्ग 10 मी. पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी प्रतियोगिता में राजस्थान के मयंक चौधरी ने स्वर्ण और चंडीगढ़ के धैर्य पराशर ने रजत पदक आर्जित किया।
अन्य परिणाम –
• गतका में बालिका फारी सोत्ती टीम प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम ने चंडीगढ़ की टीम को कवाटर फाइनल मुकाबले में हरा कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की।•शूटिग ट्रैप बालक वर्ग में आज तीन राउंड के मुकाबले खेले गए, जिसमे मध्य प्रदेश के खिलाडियों की पोजीशन इस प्रकार है ..सैयद अली तीसरी पोजीशन, दीर्घ चौहान सातवी पोजीशन,मनित्वा सिंह रावत ग्यारवी पोजीशन,नवजीत,बिश्नोई तेहरवी पोजीशन,रुस्तम पुख्राम्बमचौदहवीं पोजीशन,चौथे और पांचवे राउंड के मुकाबले कल होंगे।
ट्रैप बालिका वर्ग में आज तीन राउंड के मुकाबले खेले गए, जिसमे मध्य प्रदेश के खिलाडियों की पोजीशन इस प्रकार है पूनम रघुवंशी चौथी पोजीशन, हिना रश्मि बैरवा आठवी पोजीशन अनन्य मौर्या ग्यारवी पोजीशन।चौथे और पांचवे राउंड के मुकाबले कल होंगे। उल्लेखनीय है की इन खेलो में मध्यप्रदेश के खिलाडी प्रतिभागिता कर रहें है:-कुष्ती, जूडो, फेंसिंग, हॉकी, आर्चरी, शुटिंग, बास्केटबाल, सेपकटकरा,वेटलिफ्टिंग, मलखंब, कलरिपयाटटू,योगासन, गटका, स्वीमिंग,थांग-ता, जिम्नासिटक, बॉक्सिंग और एथेलेटिक्स। संचालक खेल और युवा कल्याण, राकेश गुप्ता ने भी पदक विजेता खिलाडियों को बधाई दी है,आशा व्यक्त की है मध्य प्रदेश इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेगा।