15.1 C
New Delhi
Wednesday, November 27, 2024

Kho-Kho का पहली बार विश्व कप होने जा रहा है, टूर्नामेंट में 24 देश होंगे शामिल

नई दिल्ली: भारत के माटी के खेल, ‘खो खो’ का पहली बार विश्व कप होने जा रहा है। ‘खो खो’ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित और भारतीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित इस टूर्नामेंट का उद्देश्य देसी खेल ‘खो खो’ को वैश्विक मंच पर लाना है। ‘खो खो’ विश्व कप 13 से 19 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। महाभारत कालीन के इस खेल को आज दुनिया के पटल पर लाने की जोरदार कोशिश की जा रहा है।

खो-खो को वैश्विक स्तर पर पहचान स्थापित करने में मदद मिलेगी

भारत के प्राचीन खेल ‘खो खो’ के पहले विश्व कप के आयोजन से भारतीय मिटटी से जुड़े इस खेल को वैश्विक स्तर पर पहचान स्थापित करने में मदद मिलेगी और भविष्य में ओलिंपिक और एशियाई खेलों में प्रवेश का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा। पीछा करने के सदियों पुराने रोमांचक खेल खो-खो की जड़ें भारतीय पौराणिक कथाओं में हैं। इतिहास में इसका वर्णन मौर्या शाशनकाल चौथी ईसा पूर्व में मिलता है। ‘खो खो’ खेल का वर्णन महाभारत काल में भी किया गया है।

इस खेल के आधुनिक स्वरूप की शुरुआत महाराष्ट्र में हुई थी, जोकि आज दुनिया के सभी महाद्वीपों तक पहुंच गया है। वर्ष 1914 में बाल गंगाधर तिलक ने पहली बार ‘खो खो’ खेल के नियमों पर रूल बुक लिखी। विश्व के खेल इतिहास में ‘खो खो’ की एंट्री 1936 में बर्लिन ओलिंपिक में डेमो खेल से मानी जा सकती है। जब एडोल्फ हिटलर ने इस खेल को सराहा। वर्ष 1996 में पहली बार ‘खो खो’ की पहली एशियाई चैंपियनशिप आयोजित की गई। वर्ष 2010 में इस खेल को पहली बार इंडोर मेट पर खेलना शुरू किया गया। ‘खो खो’फेडरेशन ऑफ इंडिया का लक्ष्य है कि 2032 में होने वाले ओलंपिक में इस खेल को शामिल किया जाए।

13 से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में होगा टूर्नामेंट

भारत सरकार कई स्वदेशी खेलों को बढ़ावा दे रही है और 2025 में ‘खो खो’ विश्व कप के उद्घाटन संस्करण की मेजबानी करना उसी दिशा में एक कदम है। भारत के प्राचीनतम खेलों में से एक ‘खो खो’ के इस विश्व कप का उद्घाटन संस्करण का आयोजन 13 से 19 जनवरी 2025 के बीच नई दिल्ली में होगा। इस समय ‘खो खो’ विश्व के सभी महाद्वीपों 54 देशों में खेला जा रहा है तथा 2025 के अंत तक ‘खो खो’ दुनिया भर के 90 देशों में अपनी उपस्थिति रजिस्टर कर लेगा।

टूर्नामेंट में 24 देश लेंगे हिस्सा

इस विश्व कप में इंग्लैंड, जर्मनी, हॉलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका समेत छह महाद्वीपों के 24 देश भाग लेंगे, जिनमें 16 पुरुष और 16 महिला टीमें शामिल होंगी, जबकि कुछ देश ऑब्जरवेशन डेलिगेट भेजेंगे। प्रत्येक ‘खो खो’ टीम में 18 सदस्य होंगे जिसमे 15 खिलाड़ी, 01 कोच, 01 मैनेजर और 01 सपोर्ट स्टाफ का सदस्य होगा। इसमें भाग लेने बाली टीमें इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आगामी आठ जनवरी से प्रैक्टिस सेशन में भाग ले सकेंगी तथा पूरे परिसर में पीले और हरे रंग की कुल 1200 प्रैक्टिस मैट्स बिछाई जाएंगी।

इस चैंपियनशिप में अफ्रीकी महाद्वीप से घाना, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। एशिया का प्रतिनिधित्व मेजबान भारत के साथ दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, इंडोनेशिया, ईरान और मलयेशिया करेंगे। यूरोप से जर्मनी, नीदरलैंड पोलैंड और इंग्लैंड प्रतिभागी होंगे, जबकि उत्तरी अमेरिका का प्रतिनिधित्व अमेरिका और कनाडा करेंगे। दक्षिण अमेरिका महाद्वीप से पेरू और ब्राजील की टीमें होंगी, जबकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ओशिनिया की टीमें होंगी।

पुरुष वर्ग में अफ्रीका महाद्वीप से घाना, केन्या और दक्षिण अफ्रीका भाग लेंगे। एशिया महाद्वीप से मेजबान भारत, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलयेशिया, नेपाल, पाकिस्तान और दक्षिण कोरिया भाग लेंगे। यूरोप से नीदरलैंड और इंग्लैंड भाग लेंगे। नॉर्थ अमेरिका से अमेरिका और कनाडा के अलाबा साउथ अमेरिका से ब्राजील के अतिरिकत ऑस्ट्रेलिया की 16 टीमें भाग लेंगी।

महिला वर्ग में अफ्रीका महाद्वीप से केन्या, साउथ अफ्रीका और युगांडा भाग लेंगे। एशिया महाद्वीप से भारत, भूटान, ईरान, मलयेशिया, नेपाल, पाकिस्तान, साउथ कोरिया और श्रीलंका भाग लेंगे। यूरोप से इंग्लैंड, जर्मनी और पोलैंड भाग लेंगे। पेरू देश साउथ अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेगा तथा इसके अतिरिकत न्यूजीलैंड की महिला टीम भी भाग लेगी। पड़ोसी देश पाकिस्तान महिला और पुरुष दोनों वर्गों में हिस्सेदारी लेगा जिससे यह वर्ल्ड कप ज्यादा रोमांचिक हो जाएगा।

16 टीमों को चार वर्गों में बांटा जाएगा

वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबलों के लिए 16 टीमों को चार वर्गों में बांटा जाएगा तथा प्रतेयक ग्रुप के मैच लीग फॉर्मेट में खेले जाएंगे। प्रत्येक ग्रुप की 2 टीमों को नॉक आउट स्टेज के माध्यम से खिलाया जाएगा। इस वर्ल्ड कप के सफल आयोजन के लिए इंटरनेशनल ‘खो खो’ फेडरेशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक सात सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें एशियन ‘खो खो’ फेडरेशन के प्रेजिडेंट और ‘खो खो’ फेडरेशन ऑ इंडिया के महासचिव को सह चेयरमैन तथा आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है।

इस आयोजन के रोजाना कार्यों की देखभाल के लिए इंटरनेशनल ‘खो खो’ फेडरेशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक नौ सदस्यीय कार्यकारी समिति का गठन किया गया है जिसमे एशियन ‘खो खो’ फेडरेशन के प्रेजिडेंट को सह चेयरमैन मनोनीत किया गया है। यह समिति वर्ल्ड कप के आयोजन की प्लानिंग, ऑपरेशंस की मैनेजमेंट तथा इसके सफल आयोजन का कार्यनवन्न सुनिश्चित करेगी। इस वर्ल्ड कप के रोजमर्रा के कार्यों के निष्पादन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में एक सचिवालय स्थापित किया गया है जोकि आवास, अक्रेडिएशन, समारोह, समन्वय, बित, लेखा, मार्केटिंग सहित 16 कार्य सम्बन्धी क्षेत्रों का कार्यभार सुनिश्चित करेगा।

ड्रेस डिजाइनरों द्वारा उचित ड्रेस डिजाइन की जाएगी

इस वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, अधिकारीयों और स्वयंसेवकों के ड्रेस डिजाइन के लिए देश के चुनिंदा ड्रेस डिजाइनरों द्वारा उचित ड्रेस डिजाइन की जाएगी जोकि स्पोर्ट स्पेसिफिक ड्रेस डिजाइन करेंगे। इस आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से आयोजन के बारे में फीड बैक लिया जाएगा ताकि भविष्य के आयोजनों में सुधार सुनिश्चित किया जा सके। इस आयोजन में पर्यावरण मित्र।

कार्यप्रणाली को लागू किया जाएगा तथा पर्यावरण अनुकूल अंतरराष्ट्रीय मानदण्डों को लागू किया जाएगा। सभी आयोजन स्थलों पर स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा तथा खिलाड़ियों और प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसियों से नजदीकी ताल मेल रखा जाएगा। तथा किसी भी परिस्थिति के लिए आपातकाल जवाबी टीम का गठन किया जायेगा। इस वर्ल्ड कप के सफल आयोजन के प्रचार के लिए सोशल मीडिया की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाएगी तथा स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ नजदीकी समन्वय स्थापित करने के लिए मीडिया कमेटी का गठन किया जायेगा जोकि प्रेस कॉन्फ्रेंस, मीडिया ब्रीफिंग्स और इंटरव्यू आयोजित करेगी।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मीडिया सेंटर स्थापित किया जाएगा

इस आयोजन के व्यापक प्रचार और प्रसार के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मीडिया सेंटर स्थापित किया जायेगा जोकि पत्रकारों को अपने कार्य के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करेगा। इस वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के सुविधा के लिए रेस्ट रू , मेडिकल स्टेशन, वी आई पी एरिया और हॉस्पिटलिटी जोन स्थापित किया जायेगा जोकि सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा। आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए डॉक्टर, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त तैनाती की जाएगी तथा किसी चोट, मेडिकल इमरजेंसी या प्रकृतिक आपदा के लिए आपातकाल जवाबी टीम का गठन किया जायेगा।

इस वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों और प्रतिभागियों के स्वास्थ्य मापदण्डों की नियमित निगरानी की जाएगी तथा वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सभी प्रतिभागियों की सम्पूर्ण स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच पड़ताल की जाएगी। प्रतिभागी खिलाड़ियों के डोप टेस्ट करने के लिए नाडा और वाडा से नजदीकी समन्वय बनाया जायेगा ताकि अंतरराष्ट्रीय मानदण्डों का पूरी तरह पालन किया जा सके। अभी तक 15 ‘खो खो’ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चूका है। पिछले वर्ष महिला ‘खो खो’ टीम की कप्तान नसरीन शेख को 2023 में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles