नई दिल्ली: खो-खो विश्वकप के रंगारंग आगाज के बीच भारतीय टीम ने नेपाल को 42-37 से हराकर शानदार शुरुआत की। नेपाल ने भारत को कड़ी टक्कर दी, जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी। नेपाल ने आक्रमण पर अपने दोनों टर्न जीते, लेकिन भारत ने पांच अंक से श्रेष्ठता दर्ज की। इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने विश्वकप इंदिरा गांधी स्टेडियम में उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना, राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल मौजूद रहे।
विश्व कप में 23 देश शिरकत कर रहे हैं। 19 जनवरी को पुरुषों का फाइनल खेला जाएगा। नेपाल के खिलाफ मैच में भारत ने पहले आक्रमण करते हुए 24-0 से जीत हासिल की, लेकिन दूसरे टर्न में नेपाल ने आक्रमण का फायदा उठाते हुए 20-0 से टर्न जीत लिया। तीसरे टर्न में आक्रमण की बारी भारत की थी, जिसका उसे फायदा मिला और 18-1 से जीत दर्ज की। अगले टर्न में नेपाल ने आक्रमण पर 16-0 से जीत दर्ज की, लेकिन भारत पांच अंकों की बढ़त के साथ जीत दर्ज करने में सफल रहा।