नई दिल्ली। ग्लास्गो में चल रहे विश्व चैम्पियनशिप में भारत के पुरुष एकल खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में कोरिया के सोन वान हो से हार गए हैं। श्रीकांत को अच्छी फॉर्म की वजह से भारतीय खिलाड़ियों में पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि यह संभव नहीं हो सका। इस मैच में कोरियाई खिलाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करके 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-18 से जीत हासिल की है।
किदाम्बी की शुरूआत अच्छी नहीं रही, इससे सोन वान ने 6-1 से बढ़त बना ली, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने धीरे- धीरे लय हासिल की और वो स्कोर को 5-6 तक ले गए। इसके बाद श्रीकांत अपने स्मैश के दम पर स्कोर को 8-8 से बराबरी पर ले गए। इसके जवाब में सोन वान ने भी ढिलायी नहीं बरती और लगातार तीन अंक बनाए। वहीं वान पहले ब्रेक के बाद 11-8 से आगे रहे। श्रीकांत ने दोनों के बीच अंतर 12-13 कर दिया, लेकिन सोन वान ने फिर से 15-12 से बढ़त हासिल कर ली। श्रीकांत ने इसके बाद कुछ गलतियां की जिसका सोन वान ने पूरा फायदा उठाया और वह 19-13 से आगे हो गये। कोरियाई खिलाड़ी के पास छह गेम प्वाइंट थे और जब भारतीय खिलाड़ी ने नेट पर शाट लगाया तो वह इस गेम को जीतने में सफल रहे।