35.1 C
New Delhi
Friday, May 23, 2025

KKR ने 12 साल बाद वानखेड़े में रचा इतिहास, मुंबई प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर!

मुंबई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 24 रनों से हरा दिया. शुक्रवार (3 मई) को खेले गए इस मैच में केकेआर ने मुंबई को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 18.5 ओवरों में 145 रनों पर सिमट गई. देखा जाए तो कोलकाता ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल की है. इससे पहले 2012 के सीजन में केकेआर को मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार जीत नसीब हुई थी. तब उसने मेजबान टीम को 32 रनों से हराया था. 

मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 56 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो सिक्स लगाया. वहीं टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. इस दौरान 19वें ओवर में स्टार्क ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया. वहीं वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को दो-दो विकेट मिला.

मौजूदा आईपीएल सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की 11 मैचों में यह आठवीं हार रही और वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 मुकाबले खेलकर सात में जीत हासिल की है. कोलकाता की टीम अंकतालिका में दूसरे और मुंबई 9वें स्थान पर है.

Points Table

मुंबई इंडियंस की पारी का स्कोरकार्ड: (145/10, 18.5 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
ईशान किशन 13 मिचेल स्टार्क 1-16
नमन धीर 11 वरुण चक्रवर्ती 2-38
रोहित शर्मा 11 सुनील नरेन 3-46
तिलक वर्मा 4 वरुण चक्रवर्ती 4-61
नेहाल वढेरा 6 सुनील नरेन 5-70
हार्दिक पंड्या 1 आंद्रे रसेल 6-71
सूर्यकुमार यादव 56 आंद्रे रसेल 7-120
टिम डेविड 24 मिचेल स्टार्क 8-144
पीयूष चावला 0 मिचेल स्टार्क 9-144
गेराल्ड कोएत्जी 8 मिचेल स्टार्क 10-145

वेंकटेश अय्यर ने खेली शानदार पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई. वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे मनीष पांडे ने 42 रनों की पारी खेली. पांडे ने 31 गेंदों की पारी में दो छक्के और इतने ही चौके लगाए. वेंकटेश और मनीष के बीच छठे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी हुई, जिसने कोलकाता को मुश्किल स्थिति से उबारा. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या को दो सफलताएँ हासिल हुईं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकार्ड: (169/10, 19.5 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फिल साल्ट 5 नुवान तुषारा 1-7
अंगकृष रघुवंशी 13 नुवान तुषारा 2-22
श्रेयस अय्यर 6 नुवान तुषारा 3-28
सुनील नरेन 8 हार्दिक पंड्या 4-43
रिंकू सिंह 9 पीयूष चावला 5-57
मनीष पांडे 42 हार्दिक पंड्या 6-140
आंद्रे रसेल 7 रनआउट 7-153
रमनदीप सिंह 2 जसप्रीत बुमराह 8-155
मिचेल स्टार्क 0 जसप्रीत बुमराह 9-155
वेंकटेश अय्यर 70 जसप्रीत बुमराह 10-169

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव हुए. मुंबई ने इस मैच के लिए नमन धीर को चांस दिया. इसके चलते मोहम्मद नबी बाहर रहे. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से तेज गेंदबाज हर्षित राणा नहीं खेले. हर्षित बैन के चलते इस मैच में नहीं खेले. वहीं रोहित बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस मैच में उतरे.

आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 23 मैचों में जीत हासिल की. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 10 मुकाबले जीते. पिछले बार जब दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, तो मुंंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles