43 C
New Delhi
Wednesday, May 14, 2025

KKR vs GL: सुरेश रैना की कप्तानी पारी के दम पर गुजरात ने कोलकाता को उसके घर में दी मात

कोलकाता | कप्तान सुरेश रैना की 46 गेंदों में खेली गई 84 रनों की शानदार पारी के दम पर गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडेन गार्डंस में खेले गए आईपीएल 10 के 23वें मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने मैच में टॉस जीतक पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण ने ओपनिंग करते हुए 17 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से धुंआधार 42 रनों की पारी खेली, उनकी इस पारी के दम पर कोलकाता ने काफी तेज शुरुआत की। गौतम गंभीर ने भी 33 रनों का योगदान दिया। रॉबिन उथप्पा ने 48 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए, उनकी इस पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। अंतिम ओवरों में मनीष पांडे और युसुफ पठान ने क्रमश: 24 और 11 रन बनाकर टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया।

कोलकाता द्वारा दिए गए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस को एरॉन फिंच ने तेज शुरुआत दिलायी। उन्होंने 15 गेंदों में 31 रन बनाए। एरॉन फिंच को नाथन कुल्टर नाइल ने मनीष पांडे के हाथों कैच आउट कराया और गुजरात को पहला झटका दिया। ब्रेंडन मैकलम भी 17 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर मनीष पांडे द्वारा लपके गए। लेकिन, इन दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात लायंस के लिए एक प्लेटफॉर्म सेट कर दिया था, जिसको सुरेश रैना ने अपनी बल्लेबाजी से सार्थक सिद्ध किया। बीच में गुजरात ने जरूर दिनेश कार्तिक, इशान किशन और ड्वेन स्मिथ के विकेट जल्दी जल्दी गवां दिए। इशान ने 4, कार्तिक ने 3 और स्मिथ पांच रन बनाकर आउट हुए। इशान किशन को कुलदीप यादव की गेंद पर उमेश यादव ने कैच किया। दिनेश कार्तिक नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर गौतम गंभीर द्वारा लपके गए। ड्वेन स्मिथ को उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड किया।

सुरेश रैना ने एक छोर संभाले रखा और रन रेट घटने नहीं दिया। दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा ने उनका अच्छा साथ दिया। गुजरात लायंस को जब जीत के लिए 14 गेंदों में 8 रन की दरकार थी तब सुरेश रैना मनीष पांडे द्वारा कुलदीप यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए। रवींद्र जडेजा और जेम्स फॉल्कनर ने 10 गेंद शेष रहते गुजरात लायंस को 4 विकेट से मात दे दी। जडेजा 19 रन बनाकर नाबाद रहे। जेम्स फॉल्कनर ने चौके से गुजरात लायंस को जीत दिलयी। सुरेश रैना को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैच आॅफ द मैच चुना गया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नाथन कुल्टर नाइल और कुलदीप यादव ने दो दो और क्रिस वोक्स तथा उमेश यादव को एक एक विकेट हासिल किया।

रॉबिन उथप्पा (72) और सुनील नरेन (42) की आतिशी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 23वें मैच में शुक्रवार को गुजरात लायंस के सामने 188 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। ई़डन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं। कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर (33) एक बार फिर नरेन को पारी की शुरुआत करने के लिए अपने साथ लेकर आए। नरेन ने निराश नहीं किया और 17 गेंदों में नौ चौके तथा एक छक्के की मदद से 42 रन का पारी खेली। नरेन ने अपनी पारी में सभी रन बाउंड्री से बनाए। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में सिर्फ बाउंड्री से बनाया जाने वाले सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने सिर्फ बाउंड्री से 36 रन बनाए थे।

नरेन ने गंभीर के साथ मिलकर 3.2 ओवरों में 45 रन जोड़ लिए थ, जिसमें से सिर्फ तीन रन ही गंभीर के थे। गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने गेंद ली और नरेन को जेम्स फॉल्कनर के हाथों कैच करा उनकी तूफानी पारी का अंत किया। नरेन के जाने के बाद हालांकि कोलकाता की रनगति थोड़ी धीमी पड़ गई। गंभीर और उथप्पा ने पारी को आगे बढ़ाया। उथप्पा तेज खेल रहे थे तो गंभीर उनसे धीरे आगे बढ़ रहे थे। कोलकाता का कुल स्कोर 114 पहुंच चुका था। इसी स्कोर पर गंभीर फॉल्कनर की गेंद पर रैना को कैच देकर पवेलियन लौट गए।

मनीष पांडे (24) ने क्रिज पर कदम रखा और एक छोर से तेजी से रन बटोर रहे उथप्पा का अच्छा साथ दिया। मनीष ने उथप्पा के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। प्रवीण कुमार ने 19वें ओवर में उथप्पा को ब्रैंडन मैक्लम के हाथों सीमारेखा पर कैच करा पवेलियन भेजा। उथप्पा ने 48 गेंदों की अपनी पारी में दो छक्के और आठ चौके लगाए। उथप्पा के जाने के बाद आए युसूफ पठान (नाबाद 11) ने इसी ओवर में दो चौके जड़े। पांडे ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर बासिल थंपी ने उन्हें आउट किया। सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर रन आउट हो गए। शाकिब अल हसन एक रन बनाकर पठान के साथ नाबाद लौटे। गुजरात की ओर से जेम्स फॉल्कनर, बासिल थम्पी, सुरेश रैना और प्रवीण कुमार ने एक-एक सफलता हासिल की।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles