32.4 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

KKR vs RCB: आरसीबी का विजयी आगाज, विराट और सॉल्ट की साझेदारी से आरसीबी ने जीता पहला मैच

कोलकाता: फिल सॉल्ट और विराट कोहली की तूफानी पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल-2025 का विजयी आगज किया। आरसीबी ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 18वें सीजन के पहले मैच में सात विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। आरसीबी ने ये टारगेट 16.2 ओवरों में हासिल कर लिया।

फिल सॉल्ट ने 31 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। कोहली ने – रनों की पारी खेली। इन दोनों से पहले कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका। उन्होंने 31 गेंदो पर 56 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे। रहाणे जब तक टिके थे तब तक कोलकाता की बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने उनका विकेट लेकर ये होने नहीं दिया।

पांड्या ने शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी की वापसी कराई। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने चार ओवरों में 39 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के विकेट भी शामिल थे।

आरसीबी की सात विकेट से जीत

विराट कोहली और फिल सॉल्ट की 95 रनों की दमदार साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को उनके घर में हराकर धमाकेदार शुरुआत की है। आईपीएल के 18वें सत्र का पहला मुकाबला शनिवार को ईडेन गार्डंस पर खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता टीम ने अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की शतकीय साझेदारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रन बनाए और सात विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की शतकीय साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा है। ईडेन गार्डंस पर खेले जा रहे इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कोलकाता की शुरुआत झटके के साथ हुई। जोश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में क्विटंन डिकॉक को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सके।

इसके बाद मोर्चा सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 103 रनों की तूफानी साझेदारी हुई। कप्तान रहाणे ने महज 25 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 31वां अर्धशतक जड़ा। वह 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए जबकि नरेन वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर नरेन ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाए। इसके बाद केकेआर की पारी लड़खड़ाई और उन्होंने गुच्छों में विकेट गंवाए। अंगकृष रघुवंशी ने 30, वेंकटेश अय्यर ने छह, आंद्रे रसेल ने चार, हर्षित राणा ने पांच रन बनाए। वहीं, रमनदीप सिंह छह और स्पेंसर जॉनसन एक रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह केकेआर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: एनरिच नॉर्त्जे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनीथ सिसोदिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडगे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles