35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

21वीं सदी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर कौन हैं जानिए

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा की एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं और ये सिलसिला जारी है। मौजूदा समय की बात करें तो भारतीय टीम में रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। अगर 21वीं सदी में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात हो तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर जो खिलाड़ी हैं वो सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं। वहीं टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

21वीं सदी में अगर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें पहले स्थान पर विराट कोहली हैं। 21वीं सदी में विराट कोहली ने भारत के लिए 26,942 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 533 मैच खेले हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने भारत के लिए अब तक 19,234 रन बनाए हैं। भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 21वीं सदी में भारत के लिए 18,042 रन बनाए थे और वो लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

इस सूची में चौथे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मौजूद हैं जिन्होंने 21वीं सदी में 17,092 रन बनाए थे जबकि पांचवें नंबर पर मौजूद वीरेंद्र सहवाग ने 16,872 रन बनाए थे। सहवाग के बाद इस लिस्ट में छठे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 21वीं सदी में 16,292 रन बनाए थे तो वहीं सातवें स्थान पर युवराज सिंह हैं जिन्होंने 11,426 रन बनाए थे। इसके अलावा इस लिस्ट में आठवें स्थान पर शिखर धवन 10,867 रन के साथ मौजूद हैं। टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर भी इस लिस्ट में दिग्गजों के साथ मौजूद हैं और 10,324 रन बनाकर नौवें नंबर पर हैं तो वहीं 10वें स्थान पर 10,199 रन बनाकर वीवीएस लक्ष्मण मौजूद हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles