16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

934 अंको के साथ टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज बने कोहली

नई दिल्ली। विराट कोहली पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए। विराट 934 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिआ कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया। स्टीव स्मिथ को 929 अंकों के साथ दूसरी और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 865 अंकों के साथ तीसरी पोजिशन मिली। आईसीसी ने रविवार को टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट के लिए टीम और खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की।विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकर यह गौरव हासिल कर चुके हैं। विराट आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी टॉप पर हैं। उनके 911 रेटिंग अंक हैं। टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच नंबर एक पर हैं। वहीं, टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप टेन में भारत के रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है।

विराट ने इंग्लैंड में पहला शतक

विराट ने एजबेस्टन टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत यह उपलब्धि पाई। उन्होंने पहली पारी में 149 और दूसरी में 51 रन बनाए। विराट के अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 934 अंक हो गए हैं। आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट के अलावा टॉप-10 में सिर्फ एक और भारतीय चेतेश्वर पुजारा हैं। वे 791 रेटिंग अंक के साथ छठे नंबर पर हैं।विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहली बार टॉप पर पहुंचे। उनसे पहले टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर थे। उन्होंने जून, 2011 में यह मुकाम हासिल किया था। विराट ने टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के साथ ही आलटाइम रेटिंग में हमवतन सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। गावस्कर के 916 रेटिंग अंक हैं। विराट आलटाइम रेटिंग में अब 14वें स्थान पर पहुंच गए। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन 961 अंकों के साथ टॉप पर हैं।

ऑल टाइम हाइएस्ट रैंकिंग में टॉप-5 भारतीय

खिलाड़ी रेटिंग अंक समय
विराट कोहली 934 अगस्त, 2018
सुनील गावस्कर 916 सितंबर, 1979
सचिन तेंडुलकर 898 फरवरी, 2002
राहुल द्रविड़ 892 मार्च, 2005
चेतेश्वर पुजारा 888 अगस्त, 2017

 

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles