35.3 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली

16 अक्टूबर। भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे की सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजरें सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। सचिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 1573 रन बनाने वाले भारतीय हैं। इस मामले में विराट उनसे 186 रन पीछे हैं। विंडीज के खिलाफ अब तक चार भारतीय ही एक हजार से ज्यादा रन बना सके हैं।

सचिन ने 39 वनडे में 52.73 की औसत से 1573 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, कोहली ने 27 वनडे में 60.30 की औसत से 1387 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और नौ अर्धशतक शामिल है।
टॉप में द्रविड़-गांगुली भी: इस मामले में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने 40 वनडे में 42.12 की औसत से 1348 रन बनाए। द्रविड़ के नाम तीन शतक और आठ अर्धशतक है। वहीं, चौथे स्थान पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं। उन्होंने 27 मैच में 1142 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 47.58 का रहा। गांगुली ने ग्यारह अर्धशतक लगाए।

 

विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

खिलाड़ी मैच रन
सचिन तेंडुलकर 39 1573
विराट कोहली 27 1387
राहुल द्रविड़ 40 1348
सौरव गांगुली 27 1142
मोहम्मद अजहरुद्दीन 43 998
युवराज सिंह 31 978
महेंद्र सिंह धोनी 33 899

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles