नई दिल्ली: भारतीय टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में मिली जीत इसलिए अहम हो गई क्योंकि उस मैच में लंबे समय से चले आ रहे शतकों के सूखे को विराट कोहली इस मैच में खत्म करने में कामयाब हो गए। इस मुकाबले में कोहली ने ना सिर्फ टीम इंडिया को अपनी शतकीय पारी के दम पर जीत दिलाई बल्कि मैच को खत्म करने के बाद वापस लौटे। अब भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है, ऐसे में इस मैच में भी सभी की नजरें कोहली के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी क्योंकि उनकी सेमीफाइनल मैच से पहले यदि वह एक और शतकीय पारी खेलते हैं तो एक बड़ा कमाल करने में भी कामयाब हो जाएंगे।
भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दोनों टीमों को देखते हुए अभी सचिन तेंदुलकर के नाम पर है, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ कुल 42 मैच खेले हैं तो उसमें उन्होंने 46.05 के औसत से 1750 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली थी। वहीं इस लिस्ट में कोहली अभी दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 58.75 के औसत से 1645 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। ऐसे में कोहली यदि 2 मार्च को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में 106 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टीम इंडिया की तरफ से कीवी टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
विराट कोहली का आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी बेहतरीन देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में खेलते हुए 71 के औसत से कुल 213 रन बनाए हैं, इस दौरान कोहली के बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। कोहली का आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कीवी टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रनों की पारी हैं।