नई दिल्ली: विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रखे हैं। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16,000, 17,000, 18,000, 19,000, 20,000, 21,000, 22,000, 23,000, 24,000, 25,000 औ 26,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और अब बारी सबसे तेज 27,000 रन बनाने की है। कोहली अपने इस रिकॉर्ड से बस थोड़ा सा ही पीछे हैं और वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन बनाने का कमाल किया था।
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को चाहिए 58 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने अब तक 591 पारियों में 26,942 रन बनाए हैं और उन्हें 27,000 रन बनाने के लिए 58 रन की जरूरत है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 27,000 रन बनाने का कमाल सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में किया था। अब अगर विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 58 रन जैसे ही बनाएंगे वो सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे और सबसे तेज 27,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वैसे बांग्लादेश के खिलाफ कोहली इस रिकॉर्ड को आसानी के साथ अपने नाम करने में कामयाब हो जाएंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली से पहले 27,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सिर्फ 3 खिलाड़ी आगे हैं और वो खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग हैं। कोहली 58 रन बनाते ही इन दिग्गज खिलाड़िओं की एलीट लिस्ट में भी शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने के भी काफी करीब हैं और इसके लिए उन्हें 152 रन की जरूरत है। कोहली 152 रन बनाते ही भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 9,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं।