35.6 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

कोहली ने लगाया 41वां शतक, सचिन से 8 शतक दूर

रांची। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रांची के झारखंड़ क्रिकेट मैदान में खेले गये तीसरे एक दिवसीय मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने विराट प्रदर्शन करते हुए 95 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 123 रन बनाया। इसी के साथ कोहली ने अपने करियर का 41वां शतक लगाया। हलांकी यह विराट कोहली ने यह लगातार दूसरा शतक जड़ा इसके पहले कोहली ने नागपुर में खेले गये दूसरे मैच में शानदार शतक (116) लगा कर टीम काे जीत दिलाई थी।


विराट कोहली (Virat Kohli) का यह वनडे में 41वां शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में 66वां शतक है. वनडे में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) ही लगा सके हैं. इंटरनेशनल शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) ही भारतीय कप्तान से आगे हैं. अगर हम इंटरनेशनल क्रिकेट, यानी इस खेल के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बात करें तो सबसे अधिक 100 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 71 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली रांची में शतक जमाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.


225 मैच में 41वां शतक
एक दिवसीय मुकाबले में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बहुत पहले ही भविस्यवाणी कर दी थी की क्रिकेट के इतिहास में यदि कोई मेरा रिकॉर्ड तोड़ेगा तो वो है विराट कोहली और अब उनकी भविस्यवाणी सही साबित हो रही है। तेंदुलकर ने 463 मैच में 49 शतक लगाए थे। जबकि विराट उनसे कहीं आगे हैं। विराट ने महज 225 मुकाबले में 41 शतक लगा चुके हैं जो सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 8 शतक दूर हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles