मुंबई। विराट कोहली और जयंत यादव की बेहतर साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 231 रन की बढ़त बना ली है। मेजबान टीम 631 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड टीम ने एक ओवर के पहले ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है। कीटन जेनिंग्स बिना रन बनाए ही पवेलियन लौटें। अभी कुक और रूट ने इंग्लैंड की कमान संभाली हुई है। वानखेड़े स्टेडियम विराट कोहली के नाम रहा। उन्होंने दोहरे शतक के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। जयंत यादव ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। जयंत नौवें स्थान पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। जयंत और विराट कोहली के दोहरे शतक के साथ भारत का स्कोर 600 के पार पहुंचा दिया था। कोहली 235 रन बनाकर पवेलियन लौटें। सरे दिन विजय और विराट के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली थी। कल भारत ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट गंवाकर 451 रन बनाए थे।
किसी भी टीम के लिए कप्तान कोहली और जयंत यादव ने अभी तक के भारतीय क्रिकेट इतिहास में 8वें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप निभाई है। दोनों बल्लेबाज 200 रन के पार साझेदारी निभाई। इससे पहले मोहम्मद अजरूद्दीन और अनिल कुंबले ने 8वें विकेट के लिए नवंबर 1996 में कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 161 रन की पारी खेली थी। इतना ही नहीं, कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर की भूमिका में खेल रहे जयंत यादव ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। दोनों ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की है। दोनों बल्लेबाजों ने 180 रन से ज्यादा पार्टनरशिप कर चुके हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 23 दिसंबर 1981 को सैय्यद किरमानी और रवि शास्त्री ने 128 रनों की सबसे ज्यादा साझेदारी निभाई थी।
भारत ने बनाई 150 से ज्यादा रन की बढ़त
मुरली विजय (136) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 185) के शानदार शतकों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 451 बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत के पास 150 से अधिक रन की बढ़त हो चुकी है और उसके तीन विकेट अभी सुरक्षित हैं। मुरली ने 282 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके तथा तीन छक्के जड़े वहीं विराट भी अभी तक 21 चौके जड़ चुके हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को धीरे-धीरे मजबूती देते हुए इंग्लैंड के स्कोर के पार ले जा चुके हैं।