मुंबई,मुरली विजय (136) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 147) के शानदार शतकों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 451 बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत के पास 51 रन की बढ़त हो चुकी है और उसके तीन विकेट अभी सुरक्षित हैं।
मुरली ने 282 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके तथा तीन छक्के जड़े वहीं विराट ने 241 गेंदों में 17 चौके जमाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को धीरे-धीरे मजबूती देते हुए इंग्लैंड के स्कोर के पार ले गये। विराट दिन की समाप्ति पर 147 रन पर नाबाद हैं और 150 रन से महज तीन रन दूर हैं।विराट के साथ दूसरे छोर पर जयंत यादव 30 रन पर नाबाद हैं। जयंत ने विराट का बखूबी साथ निभाया और दोनों के बीच अब तक आठवें विकेट के लिए 87 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है। जयंत ने 86 गेंदों की अपनी धैर्यपूर्ण पारी में तीन चौके जमाए हैं।
विराट ने टेस्ट करियर में 15वां शतक
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक और शतक अपने नाम कर लिया है। इस शतक के साथ ही कोहली एक सीरीज में 500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इसके पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था।उन्होंने आज मुबंई में शतक लगाकर अपने टेस्ट करियर में 15 शतक अपने नाम कर लिया है जिसमें 8 शतक कप्तान के रूप में लगाया है।विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर के 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इस साल टेस्ट मैच में 1000 रन बना लिए हैं। वह टेस्ट में एक साल में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।