नई दिल्ली: भारतीय टीम में खेलना हर क्रिकेटर का सपना है। कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका तो मिला लेकिन वह जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। अब उस रास्ते पर जाने के लिए वह खुद से 8 साल छोटे क्रिकेटर को अपना आदर्श मान रहे हैं। वह खिलाड़ी जो न सिर्फ टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुका है बल्कि अपने खेल से सबको अपना मुरीद भी बना रहा है।
वेंकटेश अय्यर को हर बार होती है टीम में आने की उम्मीद
वेंकटेश अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘मुझे कई बार लगता है कि मेरा नाम लिस्ट (टीम इंडिया) में होगा। यह ऐसी चीज है जो कि मेरे कंट्रोल में नहीं है। मैं ऐसा इंसान हूं जो कि सबसे पहले खुद में सुधार करना चाहता हूं। मुझे अपनी गेंदबाजी में सुधार करना है। मुझे वह करना है जो हार्दिक पंड्या करता है।’
नितीश रेड्डी से सीख रहे हैं वेंकटेश अय्यर
अय्यर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि वह इन दिनों उम्र में उनसे 8 साल छोटे नितीश रेड्डी से बहुत सीख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं वह करना चाहता हूं जो नितीश रेड्डी कर रहा है। मुझे वह बहुत पसंद है। इस समय मेरे पसंदीदा क्रिकेटर्स में शामिल हैं। अगर मुझे वहां पहुंचना हैं जहां रेड्डी है तो मुझे गेंदबाजी में सुधार करना होगा। मैं जानता हूं कि एक बार मेरी गेंदबाजी सुधर गई और मैं बल्लेबाजी भी करूं तो टीम इंडिया में पहुंच जाऊंगा।’