33.4 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

कोलकाता टेस्ट मैच: रोहित-साहा की ठोस पारी से भारत को 339 रनों की बढ़त

कोलकाता,भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में आठ विकेट पर 227 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त 339 रन की हो चुकी है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 82 जबकि कप्तान विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेली। रिद्धिमान साहा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और मिशेल सेंटनर ने तीन तीन विकेट चटकाए।

रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन्स पर फार्म में वापसी करते हुए 82 रन की शानदार पारी खेली और साहा के साथ विषम परिस्थितियों में शतकीय साझेदारी निभाई।रोहित ने 132 गेंद की पारी में नौ चौकों के अलावा जीतन पटेल और ट्रेंट बोल्ट पर दो आकर्षक छक्के भी लगाये। ईडन गार्डन्स पर अब तक किसी विदेशी टीम का चौथी पारी में सर्वोच्च स्कोर 233 रन है जो इंग्लैंड ने 1961-62 में बनाया था। इसलिए न्यूजीलैंड के लिये चुनौती काफी कड़ी हो गयी है।पहली पारी में 316 रन बनाने वाले भारत ने कप्तान विराट कोहली की 45 रन की पारी के बावजूद दूसरी पारी में एक समय छह विकेट पर 106 रन बनाये थे। इसके बाद रोहित और साहा (नाबाद 39) ने 103 रन जोड़े जो ईडन गार्डन्स पर पिछले पांच टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से सातवें विकेट के लिये चौथी शतकीय साझेदारी है। स्टंप उखड़ने के समय साहा के साथ भुवनेश्वर कुमार आठ रन पर खेल रहे थे।

इससे पहले सात विकेट पर 128 रनों से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड की पूरी पारी 204 रनों पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त मिली।आर अश्विन ने बी.जे. वाटलिंग और जीतन पटेल की जोड़ी को तोड़ा। पटेल 47 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद मोहम्मद शमी ने वाटलिंग (25) और नील वैगनर (10) को आउट कर कीवी पारी को समेट दिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles