भोपाल। केरला में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 से 28 जनवरी 2018 तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की महिला एवं पुरुष टीम भाग लेगी। जिसकी सचिव पंकज पंत जैन ने की। पार्षद मोनू गोहल द्वारा खिलाडिय़ों को किट वितरित की गई।
पुरुष टीम: रवि, प्रान्तिक, दीपक, प्रतीक, विनय, अभिषेक, दुष्यन्त, कृष्णा, शिशिर एवं साकेत।
महिला टीम: कोइना, कोपल, शानू, वैशाली, साक्षी, छवि, शिवांगी, तब्ससुम, साक्ष खामरा एवं सिमरन।
टीम के कोच राहुल मसतकर एवं मैनेजर हेमलता होंगी।