भोपाल। कृष्णा बोरवेल, चक्रव्यूह क्लब और सगीर तारिक इलेवन ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहॉ खेली जा रही विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता भेल के एफ-सेक्टर, बरखेडा पठानी खेल मैदान पर खेली जा रही है।
आज मैचोें के दौरान डीएम हायर सैकेन्ड्री स्कूल के प्रिंसिपल रमनदीप सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर पार्षद व एमआईसी मेम्बर केवल मिश्रा सहित बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
पहले मुकाबले में महाराजा इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 73 रन बनाए। जिसमें ओपनर अन्नू ने शानदार 36 रन बनाए। कृष्णा बोरवेल की ओर से बिट्टू ने 4 और अरशद ने 2 विकेट हासिल किये।
जवाबी पारी खेलते हुए कृष्णा बोरवेल ने जीत के लिए आवश्यक रन, एक गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर बना लिये। विजेता टीम से बारे ने 21, बिट्टू व राकेश ने 12-12 रन का योगदान टीम को दिया। महाराजा इलेवन से गुफरान ने 5 विकेट चटकाकर मैच को अंत तक रोमांचक बनाए रखा।एक अन्य मुकाबले में गोल्डी के आतिशी 47, सोनू 18 व विनोद 15 रन की बदौलत चक्रव्यूह क्लब ने गोपाल पाण्डेय फैंस क्लब के खिलाफ निर्धारित ओवरों मे 4 विकेट पर 111 रन बनाए। गोपाल पाण्डेय फैंस क्लब टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 59 रन ही बना पाई।
यह भी देखिये – 40वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता
तीसरे मुकाबले में भेल क्लब ने पहले खेलते हुए सभी खिलाडी खोकर 59 रन बनाए। कप्तान सानी 16 व वरूण 11 ही दोहरी रनसंख्या तक पहुॅच सके। सगीर तारिक इलेवन की ओर से सुशील ने 4 व हनीफ ने 2 विकेट चटकाए। सगीर तारिक इलेवन ने मात्र 5 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत कर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाण्डे ने 24 व दीपक ने 17 नाबाद रनों की पारी खेली।