भोपाल। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के इंटर हाउस टूर्नामेंट में क्रिश मल्होत्रा के दोहरे प्रदर्शन (४३ रन व दो विकेट) की बदौलत एमसीसीए यलो ने ब्लू पर पर २ विकेट से रोमांचक जीत दर्ज। अंकुर मैदान पर खेले गए मुकाबले में एमसीसीए ब्लू ने पहले खेलते हुए १०४ रन बनाए प्रषांशु ने नाबाद ३१ व स्पर्श वालिया ने २५ रनों का योगदान दिया। कार्तिकेय व आर्यन ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में एमसीसीए यालो ने ३२.३ ओवर में आठ विकेट खोकर १०५ रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। क्रिश मल्होत्रा ने शानदार ४३ व संजय चंदवानी ने २५ रनों की पारी खेली। परमजीत ने चार विकेट लिए क्रिश को दोहरे प्रदर्शन के लिए पूर्व क्रिकेटर अजय कौशिक ने पुरस्कृत किया।