नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्ल के मैच को बेंगलुरु ने 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच के लिए विराट कोहली 51 रन और क्रुणाल पंड्या 73 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली और क्रुणाल ने चौथे विकेट के ल लिए 84 गेंदों पर 119 रनों की पार्टनरशिप की। वहीं, क्रुणाल पंड्या ने अपने अर्धशतकीय पारी का श्रेय विराट कोहली को दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रुणाल पंड्या ने मैच जीतने के बाद कहा कि जब मैं अच्छे लय में नहीं था, तो विराट कोहली ने मेरा काफी समर्थन किया। उनमें एक सकारात्मक ऊर्जा है, जब आप सामने होते हैं, तो वह आपके पास तक पहुंचती है। जब हम दोनों एक साथ क्रीज पर थे, तो कोहली लगातार मेरा समर्थन कर रहे थे और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे। ऐसे में आज की पारी के लिए मैं कोहली को इसका श्रेय दूंगा। उन्होंने क्रीज पर मेरा काफी समर्थन किया था।
वहीं, विराट कोहली ने भी क्रुणाल पंड्या की जमकर तारीफ की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि दिल्ली वर्सेस बेंगलुरु मैच में क्रुणाल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हम काफी समय से उनके बल्ले से रन आने का इंतजार कर रहे थे। कोहली ने आगे कहा कि क्रीज पर क्रुणाल ने मुझे सिर्फ रोकने को कहा था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि मैं हीट के साथ खेलूंगा। ऐसे में हम दोनों ने एक टीम के रूप में काम किया। कोहली ने उम्मीद जताई की हम आगे भी इसी तरह के लय के साथ खेलेंगे।