21.1 C
New Delhi
Thursday, February 27, 2025

Kumar Sangakkara ने भी ठुकरा दिया भारतीय टीम के हेड कोच बनने का गोल्‍डन ऑफर

नई दिल्‍ली: श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान और राजस्‍थान रॉयल्‍स के मौजूदा क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने भारतीय टीम के हेड कोच की रेस से खुद को बाहर कर लिया है। संगकारा भारतीय हेड कोच की रेस से बाहर होने वाले नए विदेशी क्रिकेटर बन गए हैं। कुमार संगकारा ने यह कहते हुए भारतीय हेड कोच पद को अपनाने से इनकार किया कि उनके पास समय नहीं हैं। बता दें कि बीसीसीआई इस समय भारतीय टीम के हेड कोच को ढूंढने में जुटा हुआ है।

वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर भारतीय हेड कोच कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग व जस्टिन लैंगर, न्‍यूजीलैंड के स्‍टीफन फ्लेमिंग और जिंबाब्‍वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर पहले ही इस भूमिका को अपनाने से किनारा कर चुके हैं। कुमार संगकारा ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के दूसरे क्‍वालीफायर गंवाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय हेड कोच के बारे में अपनी राय व्‍यक्‍त की।

Kumar Sangakkara का बयान
मुझसे अब तक संपर्क नहीं किया गया और मेरे पास भारतीय हेड कोच बनने का समय नहीं है। मैं पूर्णकालिक रूप से भारतीय कोचिंग सेवा के लिए समर्पित नहीं हो सकता। मैं राजस्‍थान रॉयल्‍स में अपने कार्यकाल से खुश हूं और देखते हैं कि आगे क्‍या होता है। बता दें कि कुमार संगकारा का राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ कार्यकाल अब तक अच्‍छा रहा है। 46 साल के संगकारा के कार्यकाल में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने तीन साल में दो बार प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई किया।

Sandeep Sharma की जमकर की तारीफ
कुमार संगकारा ने संदीप शर्मा की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने पूरे सीजन में अपने मिश्रण से काफी प्रभावित किया। संदीप शर्मा ने 11 पारियों में 13 विकेट चटकाए। कुमार संगकारा ने कहा, ”मेरे ख्‍याल से उसकी भूमिका बदलने पर काफी फायदा मिला। हमें हमेशा से पता था कि अन्‍य टीमों ने उसे शुरुआती ओवर में इस्‍तेमाल किया। मगर जिस तरह की गति और शैली है उसे देखते हुए हमने उसका बीच के ओवर में काफी फायदा उठाया।”

बता दें कि राजस्‍थान रॉयल्‍स को शुक्रवार को दूसरे क्‍वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 39 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। रॉयल्‍स ने एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को मात देकर दूसरे क्‍वालीफायर में प्रवेश किया था। इस हार के साथ ही राजस्‍थान रॉयल्‍स के दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles