25.1 C
New Delhi
Thursday, November 28, 2024

लसिथ मलिंगा की श्रीलंकाई टीम में वापसी

टेस्ट सीरीज में वाइट वॉश के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में बड़ा उलटफेर हुआ है। 20 अगस्त से शुरू हो रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपुल थरंगा को 15 सदस्ययी टीम का कप्तान चुना गया है। साथ ही खतरनाक गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी टीम में शामिल किया गया है। दिनेश चांदीमल की छुट्टी कर दी गई है। 3-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद वनडे सीरीज में श्रीलंका इसका बदला जरूर लेना चाहेगा। जुलाई में पड़ोसी देश को जिम्बॉब्वे के हाथों वनडे सीरीज में 2-3 से हार मिली थी, जिसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। मैथ्यूज वनडे सीरीज का हिस्सा भी हैं।

तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप और अॉल राउंडर असेला गुनारत्ने चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह लाहिरू कुमारा और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मलिंदा पुष्पकुमारा को जगह दी गई है। ये दोनों भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी खेले थे। कप्तान उपुल थरंगा ने देशवासियों से आगामी सीरीज के लिए समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा कि टीम एक बुरे दौर से गुजर रही है। क्रिकेट खेलने वाले हर देश के साथ एेसा होता है, चाहे वह कितना भी महान हो। लेकिन फैन्स का समर्थन टीम का हौसला बढ़ाता है। उन्होंने कहा, हम देश के लिए खेलते हैं और हमारा लक्ष्य 2 करोड़ लोगों को गर्व का मौका देना है।

इसलिए समर्थन हमारे लिए जरूरी है। गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी वनडे सीरीज नवंबर 2015-15 में हुई थी और पड़ोसी देश को 5-0 से करारी हार मिली थी। लेकिन श्रीलंका ने हाल ही में हुईचैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को मात दी थी। गौरतलब है कि आखिरी टेस्ट मैच जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया था। टीम इंडिया श्रीलंका में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बन गई है। साथ ही विदेशी जमीन पर 3 टेस्ट मैचों में वाइट वॉश करने वाली टीम भी।

वनडे के लिए श्रीलंका टीम: उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुनाथिलाका, कुशाल मेंडिस, चमारा कपुगेदरा, मिलिंदा श्रीवर्धना, मलिंदा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय, लक्षन संदाकन, तिशारा परेरा, वनिंदू हसरंगना, लसिथ मलिंगा, दुश्मंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles