भोपाल: भोपाल जिला टेबिल टेनिस एसोसिएशन दारा 20 जुलाई से स्व.दया कुमार, रंभा चतुर्वेदी स्मृति जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। सचिव एस.साबिर अली ने बताया यह इस वर्ष की तृतीय जिला रैंकिंग स्पर्धा है। इसके बाद एसोसिएशन डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप का आयोजन कर ज़िले की टीमों का चयन किया जायगा। चुनी हुई टीमें राज्य टेटे चैम्पियनशिप में भाग लेंगी। स्पर्धा के मुक़ाबले 20 जुलाई से प्रात:10:00 बजे से खेले जाएँगे।