भोपाल। इजराइल के रमला में पिछले दिनांे आयोजित 14वीं ताइक्वांडो ओपन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश-प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली म.प्र. राज्य ताइक्वांडो अकादमी की खिलाड़ी लतिका भण्डारी ने गत दिवस प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की और उन्हें अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। खेल मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में लतिका भण्डारी द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें बधाई देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमारी खिलाड़ी बेटियां अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर पदक जीत रही है यह देश और प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. विनोद प्रधान एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक श्री बी.एल.एन.मूर्ति भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि वल्र्ड ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा इजराइल में ग्रेड वन रैंकिंग की यह अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें लतिका भण्डारी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर कांस्य पदक अर्जित किया। लतिका भण्डारी ने सीनियर महिला (-53 किलोग्राम) वर्ग में इजराइल और स्वीडन की खिलाड़ी को परास्त किया। ओपन चैम्पियनशिप में करीब 15 देशांे के खिलाड़ियों ने भाग लिया।