39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

इजराइल में लतिका ने कांस्य जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया

latika-bhandari-3rd-position
भोपाल। इजराइल के रमला में 27-28 नवम्बर, 2016 को आयोजित 14वीं ताइक्वांडो ओपन चैम्पियनशिप में म.प्र. राज्य ताइक्वांडो अकादमी की खिलाड़ी लतिका भण्डारी ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में लतिका भण्डारी द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियां अपनी खेल विधा के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने भी लतिका भण्डारी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। गौरतलब है कि वल्र्ड ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा इजराइल में ग्रेड वन रैंकिंग की यह अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें लतिका भण्डारी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर कांस्य पदक अर्जित किया। लतिका भण्डारी ने सीनियर महिला (-53 किलोग्राम) वर्ग में इजराइल और स्वीडन की खिलाड़ी को परास्त किया। अकादमी के खिलाड़ी नकुल मल्हौत्रा और शालू रैकवार ने भी उक्त चैम्पियनशिप में भागीदारी की। ओपन चैम्पियनशिप में करीब 15 देशांे के खिलाड़ियों ने भाग लिया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि म.प्र. राज्य ताइक्वांडो अकादमी के उक्त खिलाड़ी ताइक्वांडो प्रशिक्षक श्री बी.एल.एन.मूर्थि के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles