15.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

लक्ष्मण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘281 एंड बियॉन्ड’ का कवर किया लॉन्च

नई दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ मिलकर फेसबुक लाइवस्ट्रीम के जरिये अपनी आत्मकथा ‘281 एंड बियॉन्ड’ का कवर लॉन्च किया. उनकी आत्मकथा 19 नवंबर को बाजार में आएगी, जिसमें सह लेखक खेल पत्रकार आर. कौशिक हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही लक्ष्मण अपनी आत्मकथा लिखना चाहते थे.

उन्होंने कल इसका कवर लॉन्च करने के दौरान कहा कि यह किताब देश के एक खिलाड़ी की ‘अनोखी, पर सामान्य’ दास्तान बयां करेगी. किताब का ‘टाइटल’ 2001 में ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण की 281 रनों की शानदार पारी से प्रेरित है, जिसने सीरीज का रुख ही बदल दिया था.

इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरी जिंदगी का निर्णायक मोड़ 281 रनों की पारी थी. किताब में मैंने मैच में खेलने के बारे में बात की है कि मैं मैच के लिए समय पर कैसे फिट हुआ. चौथे दिन राहुल द्रविड़ के साथ मेरी बल्लेबाजी और हमने वो साझेदारी कैसे बनाई तथा और भी कुछ.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उस टेस्ट सीरीज ने हमें काफी कुछ सिखाया. इसने हमें प्रगतिशील और आक्रामक रवैया सिखाया कि हम दुनिया में किसी के भी खिलाफ अच्छा कर सकते हैं.’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles