37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

सेंट्स क्रिकेट टुर्नामेंट में एल.एन.सी.टी. की शानदार जीत

भोपाल। ऑल सेंट्स कॉलेज ग्राउण्ड पर खेली जा रही सेंट्स टी-20 क्रिकेट चैम्पियनषिप में आज खेले गये मैच में एल.एन.सी.टी. ने एम.आई.सी को हराकर अगले दौर में प्रवेष किया। एल.एन.सी.टी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 121 रन बनाये जिसमें फैज़ल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 45, अभिषेक ने 32 और कप्तान अमन ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। एम.आई.सी की तरफ से दीपक शर्मा ने 3 विकेट और नदीम ने 2 विकेट लिये। 121 के जवाब में एम.आई.सी की टीम 71 रनों पर ऑल आउट हो गयी। एल.एन.सी.टी की तरफ फैसल ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 3, पुष्पेन्द्र और निषांत ने 2-2 विकेट लिये। एम.आई.सी की तरफ से एक मात्र बल्लेबाज गौरव रहे जिन्होने 31 रन बनाये। आज का मैन ऑफ द मैच फारूखी कंस्ट्रक्षन के संचालक और पूर्व क्रिकेटर रहे शैख उद्दीन द्वारा एल.एन.सी.टी. के फैसल को उनके दोहरे प्रदर्षन पर दिया गया। इस अवसर पर ऑल सेंट्स कॉलेज के सरवर राईन, पूर्व क्रिकेटर आफाक एहमद और पंकज शर्मा मौजूद थे।
21 मार्च का फिक्चर
ऑल सेंट्स कॉलेज ऑफ टैक्नॉलाजी और शाषिब कॉलेज के बीच सुबह 08ः30 बजे खेला जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles