39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

सेंट्स क्रिकेट टुर्नामेंट में एल.एन.सी.टी. सेमीफायनल में

भोपाल। ऑल सेंट्स कॉलेज ग्राउण्ड पर खेली जा रही सेंट्स टी-20 क्रिकेट चैम्पियनषिप में आज खेले गये दूसरे क्वाटर फायनल मैच में एल.एन.सी.टी. ने शाषिब को हराकर सेमीफायनल में प्रवेष किया। आज सुबह शाषिब के कप्तान जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 आवरों में 129 रन बनाये। अमित ने 28, विजय राठौर ने 27 और जुल्फिकार ने 27 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। एल.एन.सी.टी. की तरफ से रोहित ने 4, सौमिल और निषांत ने 1-1 विकेट लिया। 129 के जवाब में एल.एन.सी.टी. की टीम ने अपने 4 विकेट गवाकर 131 रन बनाकर सेमीफायनल में प्रवेष किया। एल.एन.सी.टी. की तरफ से फैसल ने 31, अनुज ने 30, अमन ने 21 और यष ने 19 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। शाषिब की तरफ से अभिषेक, जुल्फिकार, शुभम और इरफान ने 1-1 विकेट लिया। आज का मैन ऑफ द मैच एल.एन.सी.टी. के रोहित नागेष को दिया गया। जिसमें राजीव शर्मा, एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर यू.पी.को. और फैसल मीर खान सीनियर वाईस प्रेसिडेंट यू.पी.को. मौजूद थे। इस अवसर पर ऑल सेट्स कॉलेज के पंकज कुमार शर्मा और टुर्नामेंट अध्यक्ष अनस इकबाल भी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles