44.9 C
New Delhi
Saturday, May 17, 2025

दिल्ली कैपिटल्स के साथ साथ बाएं हाथ का स्टार गेंदबाज, केवल लीग चरण तक सीमित रहेगी भागीदारी

नई दिल्ली: बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में हिस्सा लेने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) प्रदान किया है। हालांकि, उनकी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के साथ भागीदारी केवल लीग चरण तक सीमित रहेगी, क्योंकि बीसीबी ने उन्हें 18 से 24 मई 2025 तक ही टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी है। वर्तमान में बांग्लादेश की टीम शारजाह में है, जहां वह यूएई के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है। ये मुकाबले 17 और 19 मई को खेले जाएंगे। मुस्तफिजुर 17 मई को होने वाले पहले टी20 मैच के लिए बांग्लादेश टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद, वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के लिए रवाना होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीबी ने अपने बयान में कहा, “बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशंस के निर्णय के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 18 से 24 मई 2025 तक भारत में चल रहे आईपीएल 2025 में भाग लेने के लिए एनओसी दी है। यह भी उल्लेखनीय है कि मुस्तफिजुर 17 मई 2025 को शारजाह में यूएई के खिलाफ होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए उपलब्ध हैं।” यूएई के खिलाफ सीरीज के बाद बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के लिए रवाना होगी, जहां 25 मई से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। बीसीबी ने उम्मीद जताई है कि मुस्तफिजुर इस सीरीज के लिए समय पर राष्ट्रीय टीम में शामिल हो जाएंगे।

मुस्तफिजुर को दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के स्थान पर टीम में शामिल किया था। हालांकि, उनकी भागीदारी को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई थी, क्योंकि बीसीबी ने दावा किया था कि उन्हें मुस्तफिजुर के आईपीएल में खेलने की जानकारी नहीं दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुस्तफिजुर 17 मई को यूएई के खिलाफ पहला मैच खेलने के बाद बांग्लादेश टीम के होटल से डीसी के साथ जुड़ने के लिए रवाना होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम वर्तमान में आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। 17 मई को सीजन के दोबारा शुरू होने पर डीसी 11 मैचों में 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। वे चौथे स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस (एमआई) से केवल एक अंक पीछे हैं, जिन्होंने एक अतिरिक्त मैच खेला है।

डीसी के बचे हुए तीन लीग मैच अन्य शीर्ष चार दावेदारों – गुजरात टाइटंस (18 मई), मुंबई इंडियंस (21 मई) और पंजाब किंग्स (24 मई) के खिलाफ हैं। ये मुकाबले डीसी के लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं। हालांकि, अगर डीसी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है, तो मुस्तफिजुर टूर्नामेंट के इस निर्णायक चरण में उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें उस समय पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के साथ होना होगा।

मुस्तफिजुर रहमान ने अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन और कटर गेंदों के दम पर आईपीएल में पहले भी अपनी छाप छोड़ी है। उनकी मौजूदगी डीसी की गेंदबाजी को मजबूती प्रदान करती है, खासकर डेथ ओवर्स में। हालांकि, उनकी सीमित उपलब्धता टीम की रणनीति को प्रभावित कर सकती है, क्योंकि प्लेऑफ जैसे महत्वपूर्ण चरण में उनकी अनुपस्थिति डीसी के लिए चुनौती बन सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles