भोपाल। सुभाष नगर फाटक के सामने स्लाटर हाउस ग्राउंड पर आज विधायक ट्राफी का पहला सेमीफाइनल मैच मयंक अकादमी विरुद्ध अरेरा क्लब के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मयंक अकादमी ने 177/4 रन बनाए। टीम के लिए सर्वाधिक रन सृजन जुनेजा ने 70 रन व तनुज़ सिंह ने 26 और सचिन ने 18 रन बनाए । अरेरा क्लब के लिए गौरांग ,सौमिल व चेतन ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए अरेरा की टीम कुल 105/10 रन ही बना सकी ,अक्षत बाजपेई ने 23 रन बनाए ।मयंक चतुर्वेदी अकादमी की ओर से धैर्य अधलखा ने शानदार गेन्दबाज़ी करते हुए 4 विकेट जबकि शिवांश ने 2 विकेट लिए ।
मैच में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए सृजन जुनेजा को लगातार तीसरे मैच में मैंन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
आज का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला एन सी सी सी विरुद्ध सेण्ट माइकल के बीच खेला गया जिसमें सेण्ट माइकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए 2 विकट पर 201 रन बनाए ,सेण्ट माइकल की ओर से सम्यक् ने शानदार 90 रन बनाए ,ओजस ने 44 व मोहित ने 41 रन बनाए ।एन सी सी सी की ओर से प्रियांशु व प्रांजल ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए । 201 रन के जवाब में खेलते हुए एन सी सी सी की टीम 47/10 रन ही बना सकी मानवेन्द्र ने 15 व निरंजन ने 14 रन बनाए ।सेण्ट माइकल की ओर से अली ने 4 जबकि आशुतोष व साद को क्रमशः 1-1 विकेट मिला ।सम्यक् त्रिवेदी को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
आज मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया खेल प्रमोटर डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर व मध्य प्रदेश रंजी ट्राफी टीम के चयनकर्ता ब्रजेश तोमर ‘ओमी’ने ।
प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच सेण्ट माइकल विरुद्ध मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी प्रातः 10-30