31.5 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

विधायक ट्रॉफी : सृजन और अक्षत का शानदार प्रदर्शन

भोपाल। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी और अरेरा अकादमी की टीमों ने स्लाटर हाउस मैदान में खेली जा रही पहली विधायक ट्रॉफी अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को अपने-अपने मैच जीत लिए हैं। पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रेलवे यूथ क्लब की टीम 25 ओवर में छह विकेट पर 126 रन बना सकी। आदित्य ने नाबाद 57 और निखिल ने 20 रन बनाए। मयंक अकादमी के धैर्य अधलखा ने दो जबकि हर्षित, क्रिश खण्डारे और दैविक ने एक-एक विकेट लिए।

जवाब में मयंक अकादमी ने 24 ओवर में चार के नुकसान पर 129 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीता। इसमें सृजन जुनेजा ने 39, सौरभ ने 27 और तनुज सिंह ने नाबाद 16 रन बनाए। ऋषभ, प्रथम, अमजेश व निखिल ने एक-एक विकेट लिए। सृजन जुनेजा मैन ऑफ द मैच बने। दूसरे मैच में सेंट जेवियर ने 25 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए। एडमिन जोसफ ने 50 रन की पारी खेली। हर्षित पटेल ने 38 और कान्हा ने 29 रन बनाए। अरेरा अकादमी के मयंक ने दो, गौरांग, अरणव और आलोक को एक-एक विकेट मिला। जवाब में अरेरा अकादमी ने 23.4 ओवर में सात विकेट खोकर 160 रन बना लिए। ओपनर अक्षत बाजपेई ने 69 रन बनाए। आर्यन ने 25 और कृष्णा ने नाबाद 36 रन जोड़े। हर्षित पटेल ने चार और ओजस यादव ने दो विकेट लिए। अक्षत बाजपेई को मैन ऑफ द मैच मिला।

यह भी देखें –

शहर के अशोक कुमार बाथम टाटा मुंबई मैराथन में करेंगे शिरकत

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles