भोपाल। लियाकत खान और शैली जैन छठवीं इंटर एग्रो कॉर्पोरेशन बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकल चैंपियन बने। तात्या टोपे स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट पर लियाकत ने पुरुष वर्ग में एकल के फाइनल में नजम अली को 21-17, 22-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि महिला वर्ग में शैली जैन लता संतानी को 15-10, 15-11 से हराकर चैंपियन बनीं। पुरुष वर्ग के युगल मुकाबले में सीएस परसाई और लियाकत खान की जोड़ी ने जेपीएस परमार और नजम अली की जोड़ी को 21-17 और 21-13 से हराया। वहीं महिला वर्ग के युगल मुकाबलों में लता संतानी और शैली जैन की जोड़ी ने मनीषा मोटवानी और दीपा राजानी को 15-13, 17-15 से हराया। वेटरन वर्ग में एकल के फाइनल मैच में एमपी गोस्वामी ने एसपी कोठारी को 21-17 और 21-12 से हराया। इससे पहले पुरुष एकल के सेमीफाइनल में नजम अली को 15-21, 21-16 और 21-19 से और लियाकत खान ने मो. तसलीम को 21-14 और 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। महिला वर्ग में एकल के सेमीफाइनल मैच में लता संतानी ने चंद्रा खरे को 15-11, 15-4 से हराया था।
मनोज मिश्रा फाइनल में
ओपन वर्ग के एकल मुकाबलों में मनोज मिश्रा ने कार्तिक श्रीवास्तव को 21-18, 19-21, 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। युगल वर्ग में अतुल थेटे-प्रकाश मोटवानी की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई। उन्होंने सेमीफाइनल में राजेश-भट्ट और उनके जोड़ीदार को 21-17, 17-21, 21-18 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में मनोज मिश्रा- आशीष निगम तथा कार्तिक-राहिल की जोड़ी आमने-सामने होंगी।