15.1 C
New Delhi
Monday, January 27, 2025

भारतीय जीवन बीमा निगम ने गणतंत्र दिवस पर किया भव्य क्रिकेट मैच का आयोजन, Z M वॉरियर्स 5 विकेट से जीता

भोपाल: 76 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज 26 जनवरी 2025 को कस्तूरबा हॉस्पिटल मेडिकल मैदान, BHEL भोपाल पर भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें ZM वॉरियर्स ने ZM थंडर को 5 विकेट से पराजित कर खिताब जीता। मैच की शुरुआत भारतीय जीवन बीमा निगम, मध्य क्षेत्र, भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधक बाघ राय माझी के मुख्य आतिथ्य में हुई l उनके स्वागत में गुरुनानक स्कूल, भोपाल के छात्रों के द्वारा बैंड का वादन किया गया l

ZM – Thunder और ZM – Warrier टीमों के बीच 16-16 Overs के इस मैच में ZM- Thunder को पहले बॅटिंग हेतु आमंत्रित किया गया था l जिसमें उन्होंने निर्धारित 16 Overs में 4 Wickets पर 136 रन का स्कोर बनाया l जिसमें संजीव जैन ने 43 मनोज मानकर ने 38 तथा सुशील गिरी ने 27 रनों का योगदान दिया l सुभाष पराते ने 2 तथा दीपक ओखदे ने 1 विकेट लिया l 137 रनों का पीछा करने उतरी ZM-Warrier टीम की धीमी शुरुआत हुई और निश्चित अंतराल पर शुरूआती विकेट का गिरना जारी रहा l लेकिन अंत मे मोइनुद्दीन हाश्मी-31 और आनंद पुराणिक -22 की धमाकेदार पारी एवं Man of The Match सुभाष पराते-44 रन की बदौलत ZM- Warrier ने 137 रन का लक्ष्य मैच की अंतिम गेंद पर मोइनुद्दीन हाश्मी द्वारा 6 रन का आसमानी शॉट लगाकर एक रोमांचक मैच को 5 विकेट से जीत लिया l सुशील गिरी ने 2 तथा दीपेश बिसेन और मनोज मानकर ने 1-1 विकेट लिया l

आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही ,एवं जमी बर्फ़ Pangyong lake , लद्दाख पर Half Marathan जीतकर Guinness Book of World Record में नाम दर्ज करवाने wale Athlete भगवान सिंह एवं मशहूर रणजी खिलाड़ी एवं म. प्र. टीम के पूर्व कप्तान तेज गेंदबाज संजय पांडे थे l भारतीय जीवन बीमा निगम एवं LIC Zonal Sports Club की तरफ से उनका जोरदार स्वागत किया गया l अंत मे प्रादेशिक प्रबंधक ( विपणन) जी के जेना द्वारा विजेता टीम एवं पराजित टीम के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 खिलाड़ियों विनय एक्का, मनोज मानकर, सुशील गिरी, आनंद पुराणिक, मोइनुद्दीन हाशमी तथा दीपक ओखदे को पुरस्कार प्रदान किये गये l अंत में जी के जेना, प्रादेशिक प्रबंधक ( विपणन) द्वारा खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया गया l स्पोर्ट्स क्लब के सचिव सुशील गिरी द्वारा धन्यवाद दिया गयाl

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles