नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का वक्त रह गया है। भारत अपने अब तक के सबसे बड़े दल के साथ दुनिया के इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह ओलंपिक खेलों में भारत की 26वीं उपस्थिति होगी। भारतीय दल में 117 एथलीट शामिल हैं। यह बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में आयोजित किया जाएगा।
भारत ने अब तक ओलंपिक में कुल 35 पदक जीते हैं। इनमें 10 स्वर्ण, नौ रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक भारत का अब तक का सबसे ओलंपिक रहा था, जिसमें इस राष्ट्र ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक समेत कुल सात पदक हासिल किए थे। इस बार भारतीय एथलीट अपने देश को दोहरे अंकों में पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
हांगझोऊ एशियाई खेलों 2022 और उससे पहले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की तरह, हरियाणा के सबसे ज्यादा एथलीट्स पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। इस राज्य के 24 एथलीट पेरिस में देश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। इसके बाद 19 एथलीटों के साथ पड़ोसी पंजाब दूसरे नंबर पर है। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु 13 एथलीटों के साथ तीसरे स्थान पर है। यह दिखाता है कि भारत के पास हर राज्य में बड़ी संख्या में प्रतिभाएं मौजूद हैं। हॉकी टीम के तीन रिजर्व खिलाड़ी (नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक) और टेबल टेनिस टीम के दो खिलाड़ी (साथियान ज्ञानशेखरन और आहिका मुखर्जी) दल के साथ यात्रा करेंगे।
एथलेटिक्स में दो रिजर्व खिलाड़ी मिजो चाको कुरियन और प्राची चौधरी कलियर रिले स्पर्धाओं के लिए होंगे। रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई नहीं करने के बावजूद एन श्रीराम बालाजी पुरुष युगल में प्रतिस्पर्धा करेंगे, क्योंकि शीर्ष 10 में होने के कारण रोहन बोपन्ना को अपना पसंदीदा जोड़ीदार चुनने का विशेषाधिकार प्राप्त था। शर्त यह थी कि उनका जोड़ीदार युगल रैंकिंग में शीर्ष 300 में हो। ऐसे में बालाजी 67वें स्थान पर काबिज हैं और बोपन्ना उनके साथ पुरुष युगल में मैच खेलते दिखेंगे।
आइए हर राज्य से पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई करने वाले एथलीटों की सूची पर नजर डालते हैं…
आंध्र प्रदेश से 4 एथलीट
असम से 1 एथलीट
बिहार से 1 एथलीट
चंडीगढ़ से 2 एथलीट
दिल्ली से 4 एथलीट
गोवा से 1 एथलीट
गुजरात से 2 एथलीट
हरियाणा से 24 एथलीट
झारखंड से 1 एथलीट
कर्नाटक से 7 एथलीट
केरल से 6 एथलीट
मध्य प्रदेश से 2 एथलीट
महाराष्ट्र से 5 एथलीट
मणिपुर से 2 एथलीट
ओडिशा से 2 एथलीट
पंजाब से 19 एथलीट
राजस्थान से 2 एथलीट
सिक्किम से 1 एथलीट
तमिलनाडु से 13 एथलीट
तेलंगाना से 4 एथलीट
उत्तराखंड के 4 एथलीट
उत्तर प्रदेश से 7 एथलीट
पश्चिम बंगाल से 3 एथलीट