भोपाल। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही ग्यारवी स्व.अरविंद चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए पहले मैच में नगर निगम ने जीआईए को 2 विकेट से हराया पहले बल्लेबाजी करते हुए जीआईए ने पलाश 93 हिमांशु 40 दुष्यंत 17 रनों से 20 ओवर में 198/8 बनाये मुदस्सर अली,फवाद और अजय चंदू ने दो दो विकेट प्राप्त किये जावेद को एक सफलता मिली जवाब में नगर निगम ने फवाद खान की तूफानी पारी 68 रन 32 गेंद 6 छक्के 3 चौके रवि नरवरे 53 हेमंत 20 रनों से आखरी गेंद पर मैच जीता चिराग 3 गोल्डी 2 राहुल और दुष्यंत को एक एक सफलता मिली फवाद खान मैन ऑफ द मैच रहे उन्हें जितेंद्र तिरखा एवं इरफान सिद्दीकी ने पुरस्कृत किया।
ओपन वर्ग में खेले गए मुकाबले में सेंट माइकल ने आरसीसी को 4 विकट से हराया आर सी सी ने सनत सेन 33 रवि 29 पीयूष राज 27 रनों से 151/8 रन बनाए ज़ीशान 4 मुकतदिर 2 मयंक जैन और दानिश को एक एक सफलता मिली रनों का पीछा करने उतरी सेंट माइकल की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में मुर्तज़ा 39 अम्बर हसन 38 समीर कुरेशी 26 की पारी से अंतिम ओवर में जीत प्राप्त की मुस्लिम अली 2 जामरान जावेद और प्रकाश बाबू शर्मा को एक एक सफलता मिली .ज़ीशान अली मैन ऑफ द मैच रहे उन्हें सुरेश खडसे और नीलेश आचार्य ने पुरस्कृत किया ।
आज प्रतियोगिता में पहला मैच ऑफिसर इलेवन विरुद्ध बरकतउल्ला
दूसरा मैच एन सीसीसी विरुद्ध अरेरा अकादमी के बीच खेला जाएगा