नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में बुधवार को भारत के खिलाफ पांचवें वनडे में आक्रामक शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवरों में 1 विकेट पर 87 रन बना लिए। भारत इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो मैच जीत सीरीज में बराबरी की, अब मेहमान टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। भारत का इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह पिछले 21 रनों से फिरोजशाह कोटला मैदान पर कंगारू टीम से हारा नहीं है। 14.3 ओवर में रविंद्र जडेजा ने कप्तान एरन फिंच को किया बोल्ड। फिंच 27 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/1, उस्मान ख्वाजा 48 रन बनाकर क्रीज पर हैं, पीटर हैंड्सकॉम्ब आए हैं उनका साथ देने। भारत के लिए यह मैच इसलिए भी अहम है, क्योंकि विश्व कप से पहले यह भारत का आखिरी वनडे मैच है। इसके बाद टीम इंडिया के क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में व्यस्त हो जाएंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।