भोपाल। राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित नोडल स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में एलएनसीटीएस ने बंसल कॉलेज मंडीदीप को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम के कप्तान प्रतीक द्विवेदी और यासिर खान ने अपनी टीम के लिए शानदार बैटिंग कि जब की पिचर रोहन वर्मा और कैचर आशीष जाट का खेल शानदार रहा बंसल की ओर से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शांतनु पांडे का खेल काबिल-ए-तारीफ रहा। इसके पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में बंसल मंडीदीप में कारपोरेट को 1-0 से हराया तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एलएनसीटीएस ने एसआईआरटी को 3-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि शुक्रवार को चयन ट्रायल होंगे, जिसमें कि भोपाल नोडल की टीमों का चयन किया जाएगा। ये टीमें 20 जनवरी से होने वाली राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल आरजीपीवी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।